मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Italy की जेल में शुरू हुआ 'सेक्स रूम', कैदियों को मिला निजी मुलाकात का अधिकार

Sex room in jail: यह कदम इटली की संवैधानिक अदालत के निर्णय के बाद उठाया गया
प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

रोम, 18 अप्रैल (एजेंसी)

Sex room in jail: इटली की जेल व्यवस्था में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए देश के पहले ‘सेक्स रूम’ का उद्घाटन किया गया है। मध्य इटली के उम्ब्रिया क्षेत्र की टर्नी जेल में शुक्रवार को एक कैदी को अपनी महिला साथी से निजी तौर पर मिलने की अनुमति दी गई, जिससे यह विशेष सुविधा औपचारिक रूप से शुरू हो गई।

Advertisement

यह कदम इटली की संवैधानिक अदालत के उस निर्णय के बाद उठाया गया, जिसमें कहा गया कि कैदियों को अपने जीवनसाथी या दीर्घकालिक साथी के साथ निजी मुलाकात का अधिकार मिलना चाहिए। अदालत ने इस तरह की "गोपनीय मुलाकातों" को मानवीय अधिकारों से जोड़ते हुए इसकी अनुमति दी थी।

उम्ब्रिया के कैदी अधिकार लोकपाल, ग्यूसेप्पे काफोरियो ने समाचार एजेंसी ANSA से बातचीत में कहा, "हम इस पहल से संतुष्ट हैं क्योंकि पहली मुलाकात बिना किसी परेशानी के संपन्न हुई। हालांकि, गोपनीयता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, ताकि संबंधित व्यक्तियों की गरिमा की रक्षा हो सके।"

उन्होंने बताया कि इस प्रयोग की सफलता के बाद आने वाले दिनों में अन्य कैदियों को भी इस सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। जनवरी 2024 में प्रकाशित अदालत के फैसले में कहा गया कि यूरोप के अधिकांश देशों फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, नीदरलैंड और स्वीडन में पहले से ही ‘कॉनजुगल विज़िट’ (वैवाहिक मुलाकात) की सुविधा दी जा रही है।

इसके बाद, इटली के न्याय मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए, जिनके अनुसार पात्र कैदियों को दो घंटे के लिए एक ऐसे कमरे की सुविधा मिलेगी जिसमें बिस्तर और शौचालय की व्यवस्था हो। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से कमरे का दरवाज़ा बंद लेकिन अनलॉक रहेगा, ताकि आवश्यक होने पर जेल अधिकारी हस्तक्षेप कर सकें।

गौरतलब है कि इटली की जेलें यूरोप की सबसे अधिक भीड़भाड़ वाली जेलों में से एक हैं, जहां हाल के वर्षों में आत्महत्या की घटनाएं भी बढ़ी हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश की जेलों में 62,000 से अधिक कैदी हैं, जो कि जेलों की अधिकृत क्षमता से 21% अधिक है।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsitaly jailitaly newsprisoners rightssex room in jailइटली जेलइटली समाचारकैदियों के अधिकारजेल में सेक्स रूमहिंदी समाचार