संजीव कौशल की अगुवाई में सातवां वित्त आयोग गठित
चंडीगढ़, 28 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा की नायब सरकार ने सातवें वित्त आयोग का गठन कर दिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में हरियाणा बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड के चेयरमैन संजीव कौशल को आयोग का अध्यक्ष जबकि आईएएस अधिकारी डॉ़ अंशज सिंह को आयोग को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। आयोग में बाकी सदस्यों की नियुक्ति सरकार बाद में करेगी।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की ओर से इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पंचायती राज संस्थाओं – जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों में फंड के बंटवारे को लेकर आयोग अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। इनमें विभिन्न प्रकार के टैक्स, ड्यूटी, टोल व फीस आदि शामिल हैं। इसी तरह स्टेट फंड से पंचायती राज संस्थाओं को अलॉट होने वाले बजट को लेकर भी आयोग रिपोर्ट में सिफारिशें करेगा।
सरकार ने इस आयोग का गठन इसीलिए किया है ताकि प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सके। स्वर्ण जयंती हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ राजकोषीय प्रबंधन के पंचकूला स्थित कार्यालय में ही आयोग के लिए अलग से दफ्तर बनेगा। आयोग को 31 मार्च, 2026 तक राज्यपाल को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। आयोग अपनी रिपोर्ट में पांच वर्षों 2026-27 से 2030-31 तक का रोडमैप बनाकर देगा।