Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Selena Gomez Video: ट्रंप के इमिग्रेशन क्रैकडाउन से भावुक हुईं सेलेना गोमेज, रोते हुए वीडियो किया पोस्ट

Selena Gomez Video: मैक्सिकन झंडे के साथ लिखा 'आई एम सॉरी'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वायरल वीडियो का ग्रैब।
Advertisement

चंडीगढ़, 28 जनवरी (ट्रिन्यू)

Selena Gomez Video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेरिका में अब तक 500 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस सख्त कार्रवाई ने न केवल प्रभावित परिवारों को झकझोर दिया है, बल्कि मशहूर पॉप सिंगर सेलेना गोमेज भी इससे भावुक हो गईं।

Advertisement

32 वर्षीय सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट की। इस वीडियो में वह रोते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कैपशन में मैक्सिकन झंडे के साथ लिखा है 'आई एम सॉरी'। वीडियो में सेलेना ने कहा, "मेरे अपने लोग, बच्चे, सभी पर हमला हो रहा है। मुझे बहुत दुख हो रहा है। मैं चाहती हूं कि मैं कुछ कर सकूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या करना है। मैं हर संभव कोशिश करूंगी। यह मेरा वादा है।"

हालांकि, इस वीडियो को बाद में सेलेना ने डिलीट कर दिया, लेकिन वीडियो तब तक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका था।  उन्होंने इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "स्पष्ट रूप से लोगों के प्रति हमदर्दी दिखाना ठीक नहीं है।" ऐसा माना जा रहा है कि यह आलोचनाओं का जवाब था जो उन्हें वीडियो पोस्ट करने के बाद मिली।

सेलेना गोमेज के लिए यह मुद्दा व्यक्तिगत भी है। दरअसल, उन्होंने अक्टूबर 2019 में टाइम मैग्जीन के एक लेख में अपने परिवार के इतिहास का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उनके दादा-दादी अमेरिका-मैक्सिको सीमा पार कर अमेरिका पहुंचे थे और उनके पिता का जन्म टेक्सास में हुआ।

Advertisement
×