Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Constitutional Appointments भूपेंद्र हुड्डा करेंगे संवैधानिक नियुक्तियों में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व

मुख्य सचिव के पत्र के बाद पार्टी ने लिया निर्णय, मंगलवार को सीएम सैनी की अध्यक्षता में आज होगी चयन समिति की बैठक
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 20 मई

Advertisement

Haryana Constitutional Appointments हरियाणा में संवैधानिक पदों पर नियुक्तियों को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति अब स्पष्ट होती दिखाई दे रही है। कांग्रेस नेतृत्व ने पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र हुड्डा को इन नियुक्तियों के लिए होने वाली चयन समिति की बैठकों में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित कर दिया है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान को लिखे गए पत्र के जवाब में यह निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव ने अपने पत्र में अनुरोध किया था कि कांग्रेस किसी वरिष्ठ विधायक को चयन समिति में शामिल होने के लिए नामित करे, ताकि संवैधानिक नियुक्तियों की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के अधिकांश विधायकों ने हुड्डा के नाम पर सहमति जताई, जिसके बाद पार्टी ने सोमवार देर रात उनका नाम औपचारिक रूप से मंजूर कर दिया। इसके साथ ही, हुड्डा मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में भाग लेंगे।

चयन समिति की यह बैठक हरियाणा राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत आठ सूचना आयुक्तों की नियुक्तियों को लेकर हो रही है। सर्च कमेटी पहले ही आवेदनों की छंटनी कर पैनल तैयार कर चुकी है, जिसे अब चयन समिति को भेजा गया है।

हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को केवल इन बैठकों के लिए प्रतिनिधित्व का अधिकार दिया गया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता (सीएलपी लीडर) के नाम पर अब भी निर्णय लंबित है। यह स्थिति दर्शाती है कि कांग्रेस हाईकमान इस मुद्दे पर कोई भी जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है।

सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस के अंदरूनी गुटबाजी के चलते विधायक दल के नेता की नियुक्ति अब तक नहीं हो सकी है, जिससे संवैधानिक नियुक्तियों की प्रक्रिया भी बाधित हो रही थी।

Advertisement
×