ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

आंध्र प्रदेश में इंजीनियरिंग छात्राओं के वॉशरूम में लगा था खुफिया कैमरा, विरोध प्रदर्शन

कृष्णा (आंध्र प्रदेश), 30 अगस्त (एजेंसी/ट्रिन्यू) Camera in washroom: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला। इसका पता कुछ दिन पहले चल गया था, लेकिन बात बाहर लीक नहीं हुई।...
कालेज में प्रदर्शन करते स्टूडेंट। वीडियो ग्रैब
Advertisement

कृष्णा (आंध्र प्रदेश), 30 अगस्त (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Camera in washroom: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुडीवाड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स वॉशरूम में हिडन कैमरा मिला। इसका पता कुछ दिन पहले चल गया था, लेकिन बात बाहर लीक नहीं हुई। गत दिवस सायं सात बजे अचानक छात्रों ने कॉलेज में प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामले में राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने जांच के आदेश दिए हैं।

Advertisement

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इन हिडन कैमरों के जरिये छात्राओं की वीडियो रिकार्ड की जा रही थी, जिन्हें बाद में लीक कर कुछ छात्राओं को बेच दिया गया। बताया जा रहा है कि मामले में एक छात्र को पकड़ा भी गया है।

एसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई यह घटना शुक्रवार को उस दौरान सामने आई जब न्याय के लिए बृहस्पतिवार देर रात तक प्रदर्शन कर रहे छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वहीं, आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'मैंने कॉलेज में छात्राओं के शौचालय में गुप्त कैमरे लगाए जाने के आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं। दोषियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि कॉलेजों में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।'

Advertisement
Tags :
andhra pradesh newscamera in washroomHindi Newssr gudlavalleru engineering collegestudent hidden cameraआंध्र प्रदेश समाचारएसआर गुड्लावल्लेरु इंजीनियरिंग कॉलेजछात्रा हिडन कैमरावाशरूम में कैमराहिंदी समाचार