मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Sanatan Dharma Raksha Board:  अदालत का सनातन धर्म रक्षा बोर्ड के गठन संबंधी जनहित याचिका पर गौर करने से इनकार

पीठ ने कहा- आपको सरकार के पास जाना होगा, हम ऐसा नहीं करते
Advertisement

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा)

Sanatan Dharma Raksha Board: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को 'सनातन धर्म रक्षा बोर्ड' के गठन की मांग वाली जनहित याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह अधिकारियों को इस तरह का बोर्ड गठित करने का निर्देश नहीं दे सकती क्योंकि यह मुद्दा नीतिगत क्षेत्र में आता है।

Advertisement

पीठ ने याचिकाकर्ता को इसके बजाय सरकार से संपर्क करने को कहा। पीठ ने कहा, ‘‘ आपको सरकार के पास जाना होगा। हम ऐसा नहीं करते। वे (सांसद) इसे संसद में उठाएंगे। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। हम यह नहीं कह सकते कि ट्रस्ट बनाएं।''

पीठ में न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला भी शामिल थे। याचिकाकर्ता 'सनातन हिंदू सेवा संघ ट्रस्ट' के वकील ने तर्क दिया कि बोर्ड 'सनातन धर्म' की रक्षा के लिए आवश्यक है जिसके अनुयायियों पर कथित तौर पर अन्य धर्मों के अनुयायियों द्वारा हमला किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इसी तरह के बोर्ड अन्य धर्मों के लिए भी मौजूद हैं, लेकिन उनके प्रतिवेदन पर उन्हें अभी तक केंद्र से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अदालत ने कहा कि उसके पास याचिकाकर्ता द्वारा मांगे गए निर्देश को पारित करने का ज्ञान या क्षमता नहीं है। अदालत ने कहा, ‘‘याचिकाकर्ता को सरकार से संपर्क करने की छूट देने के बाद रिट याचिका बंद की जाती है।''

Advertisement
Tags :
Court NewsDelhi High CourtDharma Raksha BoardHindi NewsSanatan DharmaSanatan Dharma Raksha Boardकोर्ट समाचारदिल्ली हाई कोर्टधर्म रक्षा बोर्डसनातन धर्मसनातन धर्म रक्षा बोर्डहिंदी समाचार