ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

saif Ali khan: मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में संदिग्ध को हिरासत में लिया

saif Ali khan: मिलते-जुलते हुलिये वाले कई लोगों से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया
सीसीटीवी फुटेज में आया संदिग्ध। पीटीआई फोटो
Advertisement

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा)

saif Ali khan: मुंबई पुलिस ने फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हुई है। उसे बांद्रा थाने ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर से मिलते-जुलते हुलिये वाले कई लोगों से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया। अधिकारी ने बताया कि बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति के पास वैसा ही बैकपैक था, जो अभिनेता की इमारत से मिले सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति के पास देखा गया था।

सैफ अली खान अब भी अस्पताल में

उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता की मदद से खान के घर और इमारत से सबूत एकत्र किए गए हैं तथा हमलावर का पता लगाने के लिए मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली गई है। बुधवार को रात करीब ढाई बजे हुए हमले में 54 वर्षीय अभिनेता के गर्दन सहित छह जगह चाकू से वार किया गया। अभिनेता को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक, आपातकालीन सर्जरी के बाद वह खतरे से बाहर हैं। वह अब भी अस्पताल में हैं।

सैफ की हालत में सुधार : चिकित्सक

चाकू से हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई। सैफ का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) से अस्पताल के एक विशेष कमरे में भेजा जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज हम आगंतुकों को सैफ से मिलने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि वह आराम करें। चाकू के घावों की वजह से उन्हें आराम की जरूरत है और पीठ पर आए घाव को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा जिसमें संक्रमण की आशंका है।''

सीसीटीवी फुटेज की हो रही जांच

पुलिस इमारत के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है जिसमें लकड़ी की छड़ी और लंबी ‘हेक्सा ब्लेड' लिए हुए नजर आ रहा घुसपैठिया हमले के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। रात दो बजकर 33 मिनट के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध युवक का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है। वह इमारत की छठी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे भागते हुए कॉलर वाली भूरे रंग की टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिख रहा है।

घरेलू सहायक को भी आई चोट

अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि खान के अलावा घर में काम करने वाली 56 वर्षीय ‘स्टाफ नर्स' एलियामा फिलिप और एक घरेलू सहायक को भी इस घटना में ब्लेड से चोटें आई हैं। एलियामा फिलिप मामले में शिकायतकर्ता हैं।

करीना कपूर 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में

खान, उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर, उनके दोनों बेटे - चार वर्षीय जेह और आठ वर्षीय तैमूर सहित पूरा परिवार अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में थे। पुलिस को दिए गए बयान में जेह की देख रेख करने वाली आया (नैनी) फिलिप ने कहा कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये मांगे थे। फिलिप का हथियारबंद हमलावर से सबसे पहले सामना हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर ने जबरदस्ती घुसने या अभिनेता के फ्लैट में सेंध लगाने की कोशिश नहीं की, बल्कि संभवत: रात में किसी समय चोरी करने के इरादे से वह अंदर घुसा था। हमलावर सीढ़ियों के जरिये भाग निकला और फरार है। फिलिप ने बताया कि हमलावर ने उनकी ओर उंगली उठाई और चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘कोई आवाज नहीं''। उनकी चीख सुन कर सैफ एवं करीना बाहर आये ।फिलिप ने बताया कि घुसपैठिया 35-40 साल का था, फिर उसने खान पर चाकू से हमला कर दिया।

Advertisement
Tags :
attack on saif ali khanHindi Newssaif ali khansaif ali khan healthsaif ali khan newsसैफ अली खानसैफ अली खान पर हमलासैफ अली खान समाचारसैफ अली खान स्वास्थ्यहिंदी समाचार