राज्यसभा में एस जयशंकर ने आरोपों को नकारा, कहा- PM मोदी ने अमेरिका प्रचार नहीं किया
नयी दिल्ली, 6 फरवरी (भाषा)
Deportation of Indians: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर बार-बार गलतबयानी करने का आरोप लगाया। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया था।
जयशंकर ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान यह टिप्पणी उस समय की जब कांग्रेस सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने कहा, ‘‘पहली बार हमने देखा था कि प्रधानमंत्री ने किसी दूसरे देश में राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया था। अब वहां उनकी ही सरकार बन गयी है...।''
हुसैन अमेरिका में कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजे जाने का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे। इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सदस्य (हुसैन) अपनी पार्टी के रूख के तहत गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया और कांग्रेस पार्टी बार-बार ऐसा बयान देती रही है।
यह भी पढ़ेंः US deportation: प्रियंका गांधी बोलीं- भारतीय प्रवासियों के साथ अमानवीय व्यवहार पर जवाब दें प्रधानमंत्री
विदेश मंत्री ने यह बातें भी कहीं
- विदेशों में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेना सभी देशों का दायित्व
- निर्वासन की मौजूदा प्रक्रिया नयी नहीं है, यह कई वर्षों से जारी है
- यह नीति केवल एक देश पर लागू नहीं है
- हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका की सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार नहीं हो
- हमारा ध्यान अवैध प्रवासियों से जुड़े ‘उद्योग' के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए
- यह सभी देशों का दायित्व है कि यदि उनके नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहे पाए जाते हैं तो वे अपने नागरिकों को वापस लें। यह नीति केवल एक देश पर लागू नहीं है। निर्वासन की प्रक्रिया कोई नयी नहीं है, यह कई वर्षों से है
- निर्वासित लोगों में से 30 पंजाब से, 33-33 हरियाणा और गुजरात से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से तथा दो चंडीगढ़ से हैं
- निर्वासित किये गये लोगों में 19 महिलाएं और चार वर्षीय एक लड़का, पांच व सात वर्षीय दो लड़कियों सहित 13 नाबालिग शामिल हैं
विपक्षी सरकार पर हमलावर
बता दें, विपक्षी दल अमेरिका में अवैध रूप से गए भारतीयों के निर्वासन को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। विपक्षी कई सांसदों ने अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार की आलोचना की तथा प्रवासियों के साथ किए जा रहे व्यवहार पर सवाल उठाए।
यह भी पढ़ेंः Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट कर लाए गए भारतीयों से यह कैसा सलूक, हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां
बुधवार को एक अमेरिकी सैन्य विमान 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा। अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का यह पहला जत्था है। निर्वासित लोगों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद ही उन्हें खोला गया।
यह भी पढ़ेंः Uproar in House: अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीयों के साथ किए गए व्यवहार के विरोध में संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
विपक्ष के कुछ नेताओं ने हथकड़ी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के हमलों के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सरकार उचित समय पर अपनी राय रखेगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक नीतिगत फैसला है और विपक्ष को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।''
यह भी पढ़ेंः End of love story: पाकिस्तानी लवर से मिलने अमेरिका से पहुंची महिला, फिर जो हुआ वह चौका देने वाला था
सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि जिस तरह से भारतीयों को वापस भेजा गया, वह सरकार की ‘‘बेबसी'' को दर्शाता है। उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिलाओं के साथ जो व्यवहार किया गया और उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी लगाकर वापस लाया गया... हम देश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।''
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए देश की प्रतिष्ठा से ज्यादा उनकी व्यक्तिगत छवि महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक काला दिन है... प्रधानमंत्री चुप हैं।'' कांग्रेस के एक अन्य नेता के. सी. वेणुगोपाल ने आश्चर्य जताया कि भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध ऐसी स्थितियों को टालने में क्यों काम नहीं आ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Illegal immigrant Indian: अमेरिका से निर्वासित 33 गुजराती प्रवासियों को लेकर विमान अहमदाबाद में उतरा
लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘हमने इस मुद्दे पर संसद में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि अमेरिका को वहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को वापस भेजने का कानूनी अधिकार है, लेकिन जिस तरह से उन्हें वापस भेजा गया, हम उसका विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Hottest January: जनवरी 2025 में बना गर्मी का रिकार्ड, औसत तापमान 13.23°C दर्ज किया गया
उन्होंने सुझाव दिया कि इस काम के लिए असैन्य विमान का इस्तेमाल किया जा सकता था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने भी भारतीयों को वापस भेजने के तरीके पर सवाल उठाया और इस घटना को ‘‘पीड़ादायक'' बताया।