Russian Strikes शांति वार्ता के बीच कीव पर रूस के भीषण हमले
अमेरिका की मध्यस्थता से चल रहे शांति प्रयासों के बीच रूस ने मंगलवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर ताबड़तोड़ हमले कर तनाव और बढ़ा दिया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार आवासीय इलाकों और ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाने से कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ।
मेयर विताली क्लिट्स्को ने बताया कि मध्य पेचेरस्क जिले की एक आवासीय इमारत तथा पूर्वी जिले दिनप्रोव्स्की में स्थित दूसरी इमारत हमले में गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई। ‘टेलीग्राम’ पर जारी वीडियो में दिनप्रोव्स्की की नौ मंजिला इमारत में कई मंजिलों तक फैल चुकी भीषण आग साफ दिखाई दी। कीव शहर प्रशासन के प्रमुख तिमोर त्काचेंको के अनुसार कम से कम चार लोग घायल हुए हैं।
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय ने पुष्टि की कि हमलों में ऊर्जा अवसंरचना को भी निशाना बनाया गया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किस संरचना को नुकसान पहुंचा।
रविवार को जिनेवा में अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों के बीच शांति प्रस्ताव पर हुई ‘रचनात्मक वार्ता’ के ठीक बाद यह हमला हुआ है। यूक्रेनी टीम के सदस्य ओलेक्जेंडर बेवज ने कहा था कि वार्ता में अधिकांश मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई है। दूसरी ओर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि उन्होंने नवीनतम प्रस्ताव अब तक नहीं देखा है।
