मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Russia-Ukraine War: जहां हैं वहीं रुक जाएं... यूक्रेन और रूस, ट्रंप ने किया युद्ध समाप्त करने का आह्वान

Russia-Ukraine War: कहा- काफी खून-खराबा हो चुका है, संपत्ति की सीमाएं युद्ध और साहस से तय हो रही
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। एपी/पीटीआई फोटो
Advertisement

Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ शुक्रवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में लंबी बैठक के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) समाप्त करने का आह्वान किया। ट्रंप ने कहा कि ‘‘वे जहां हैं, वहीं रुक जाएं।’’ उन्होंने दोनों देशों से तुरंत संघर्षविराम की दिशा में कदम बढ़ाने की अपील की।

ट्रंप ने राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद से यह माना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) का जल्दी अंत न होना एक बड़ी चिंता का विषय है। उन्होंने इस बार सीधे संकेत दिए कि यूक्रेन को रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों को वापस लेने का प्रयास छोड़ देना चाहिए, ताकि स्थिति और न बिगड़े।

Advertisement

ट्रंप ने जेलेंस्की और उनकी टीम के साथ दो घंटे से अधिक की बातचीत के बाद ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘‘काफी खून-खराबा हो चुका है, संपत्ति की सीमाएं युद्ध और साहस से तय हो रही हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘उन्हें वहीं रुक जाना चाहिए जहां वे हैं। दोनों को जीत का दावा करने दें, और इतिहास को फैसला करने दें!’’ यह बयान रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच एक नए राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

फ्लोरिडा पहुंचने के बाद ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में शामिल दोनों पक्षों से ‘‘तुरंत युद्ध रोकने’’ का आग्रह किया। उन्होंने संकेत दिया कि रूस को अपने कब्जे वाले क्षेत्रों पर नियंत्रण जारी रखने दिया जा सकता है। ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप युद्ध रेखा के अनुसार चलें, चाहे वह कहीं भी हो — वरना यह बहुत जटिल हो जाएगा।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘आप युद्ध रेखा पर रुक जाएं, दोनों पक्ष अपने परिवारों के पास लौटें और हत्याएं बंद करें।’’ शुक्रवार की बैठक के बाद जेलेंस्की ने कहा कि अब रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) में युद्धविराम और बातचीत का समय आ गया है। हालांकि, जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या ट्रंप यूक्रेन पर जमीन छोड़ने का दबाव डाल रहे हैं, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज किया।

जब पत्रकारों ने ट्रंप की पोस्ट पर सवाल किया तो जेलेंस्की ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति सही हैं। हमें वहीं रुकना होगा जहां हम हैं और फिर बात करनी होगी।’’ माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) पर ट्रंप का रुख पुतिन के साथ हालिया लंबी फोन वार्ता के बाद बदला है। फोन पर बातचीत के बाद उन्होंने घोषणा की कि वह हंगरी के बुडापेस्ट में पुतिन से मुलाकात की योजना बना रहे हैं।

जेलेंस्की ने गाजा में हुए युद्धविराम और बंधक समझौते को लेकर ट्रंप को बधाई दी और कहा कि अब ट्रंप के पास रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) रोकने का एक बड़ा मौका है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने संकेत दिया कि वह कीव को लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली बेचने की सहमति देने को तैयार नहीं हैं, हालांकि यूक्रेन को इसकी सख्त जरूरत है। हाल में ट्रंप ने यूक्रेन को ‘टॉमहॉक क्रूज’ मिसाइल देने की इच्छा जताई थी, लेकिन पुतिन ने चेतावनी दी कि इस कदम से रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) और अमेरिका-रूस संबंधों में नया तनाव पैदा होगा।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsRussia Ukraine WarVladimir PutinVolodymyr ZelenskyWorld newsडोनाल्ड ट्रंपरूस यूक्रेन युद्धवर्ल्ड न्यूजवोलोदिमीर जेलेंस्कीव्लादिमिर पुतिनहिंदी समाचार
Show comments