ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Russia Plane Crash: रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, क्रू मेंबर सहित 50 लोग थे सवार

Russia Plane Missing :रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में वीरवार को एक यात्री विमान Antonov An-24 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में लगभग 50 लोग सवार थे और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Russia Plane Missing :रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में वीरवार को एक यात्री विमान Antonov An-24 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में लगभग 50 लोग सवार थे और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

रूसी आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों के अनुसार, सोवियत युग के इस पुराने विमान की जलते हुए एक सिरे को हेलिकॉप्टर से देखा गया, और बचाव दल मौके की ओर रवाना हो चुके हैं।

Advertisement

यह विमान 1976 में निर्मित था और साइबेरिया स्थित एंगारा एयरलाइन द्वारा संचालित किया जा रहा था। यह ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा की ओर जा रहा था, जब यह रडार से अचानक गायब हो गया।

विमान में कुल 44 यात्री और 6 चालक दल के सदस्य सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। हालांकि, आपातकालीन मंत्रालय ने सवार लोगों की संख्या करीब 40 बताई है।

टिंडा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में विमान का मलबा मिला है। एक Mi-8 हेलिकॉप्टर ने जलती हुई धड़ की पुष्टि की है।

घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सरकारी एजेंसियां दुर्घटना के कारणों की गहन जांच में जुटी हैं। घटनास्थल पर पहुंचने के लिए राहत व बचाव दल कठिन इलाकों से गुजर रहे हैं।

खबर अभी ब्रेकिंग है, जल्द अपडेट की जा रही है

Advertisement
Tags :
Amur regioncity of Blagoevschenskcity of TyndaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsgovernor Vasily OrlovHindi Newslatest newsRussiarussia plane crashRussia plane missingदैनिक ट्रिब्यून न्यूजरूस विमान हादसाहिंदी समाचार