ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rupee Vs Dollar डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ 85.58 पर पहुंचा

मुंबई, 10 जून (एजेंसी) घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान और विदेशी पूंजी निवेश के समर्थन से भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की मजबूती के साथ 85.58 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

मुंबई, 10 जून (एजेंसी)

घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुझान और विदेशी पूंजी निवेश के समर्थन से भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की मजबूती के साथ 85.58 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 85.66 पर बंद हुआ था।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.62 पर खुला और जल्द ही 85.58 तक मजबूत हुआ। हालांकि, कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि और वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के सख्त रुख ने रुपये की तेजी को सीमित किया।

इस बीच, अमेरिकी डॉलर का सूचकांक—जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाता है—0.2% की बढ़त के साथ 99.13 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.33% की तेजी के साथ 67.26 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजारों में भी मजबूती का माहौल रहा। बीएसई सेंसेक्स 99.12 अंकों की बढ़त के साथ 82,544.33 पर और निफ्टी 32.15 अंकों की तेजी के साथ 25,135.35 पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी भरोसा दिखाते हुए सोमवार को 1,992.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Advertisement
Tags :
Brent crudeFIIs IndiaForex marketRupee Dollar Rateडॉलर इंडेक्सतेल कीमतेंरुपया डॉलर भावविदेशी मुद्रा बाजारशेयर बाजार