ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rupee Vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे चढ़ा

मुंबई, 21 जून (भाषा) Rupee Vs Dollar: विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह और मजबूत घरेलू शेयर बाजार से बनी धारणा के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर 83.58 रुपये प्रति डॉलर पर...
Advertisement

मुंबई, 21 जून (भाषा)

Rupee Vs Dollar: विदेशी पूंजी के सतत प्रवाह और मजबूत घरेलू शेयर बाजार से बनी धारणा के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे बढ़कर 83.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Advertisement

रुपया बृहस्पतिवार को 17 पैसे की भारी गिरावट के साथ दो माह के निचले स्तर 83.61 प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि रुपया को अमेरिकी मुद्रा में गिरावट और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से समर्थन मिला।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय रुपया 83.60 पर खुला और डॉलर के मुकाबले दो पैसा मजबूत होकर 83.58 पहुंच गया, जो पिछले सत्र से तीन पैसे ज्यादा है।

इस बीच, छह मुद्राओं की एक तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.21 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.13 प्रतिशत गिरकर 85.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Advertisement
Tags :
Earth NewsHindi NewsHow much is one Rupee in DollarRupee vs DollarToday Rupee PriceUS Dollar RupeeValue of Rupeeअमेरिकी डालर रुपयाअर्थ समाचारआज रुपये के दामएक रुपया कितना डालररुपया बनाम डालररुपये की कीमतहिंदी समाचार