मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Rupee Vs Dollar रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरा, 85.96 पर खुला कारोबार

मुंबई, 5 जून (एजेंसी) Rupee Vs Dollar गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 9 पैसे गिरकर 85.96 पर खुला। डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से...
Advertisement

मुंबई, 5 जून (एजेंसी)

Rupee Vs Dollar गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 9 पैसे गिरकर 85.96 पर खुला। डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से पहले निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक 6 जून को समाप्त होगी, जिसमें नीतिगत फैसले सामने आएंगे।

Advertisement

बुधवार को रुपया 85.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 98.85 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार में भी तेजी देखी गई, जहां बीएसई सेंसेक्स 417.96 अंक चढ़कर 81,416.21 और निफ्टी 125.05 अंक बढ़कर 24,745.25 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड का दाम 0.14 प्रतिशत गिरकर 64.77 डॉलर प्रति बैरल रहा।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,076.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में मजबूती आई।

Advertisement
Tags :
‘डॉलरBrent crudedollarFIIForex marketMonetary PolicyNiftyRBIRupeeRupee declineSensexStock Marketएरुपयाआरबीआईएफआईआईनिफ्टीब्रेंट क्रूडमौद्रिक नीतिरुपया गिरावटविदेशी मुद्रा बाजारशेयर बाजारसेंसेक्स
Show comments