Rupee Vs Dollar रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरा, 85.96 पर खुला कारोबार
मुंबई, 5 जून (एजेंसी) Rupee Vs Dollar गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 9 पैसे गिरकर 85.96 पर खुला। डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से...
मुंबई, 5 जून (एजेंसी)
Rupee Vs Dollar गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 9 पैसे गिरकर 85.96 पर खुला। डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक से पहले निवेशकों में सतर्कता बनी हुई है। एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक 6 जून को समाप्त होगी, जिसमें नीतिगत फैसले सामने आएंगे।
बुधवार को रुपया 85.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 98.85 पर पहुंच गया।
शेयर बाजार में भी तेजी देखी गई, जहां बीएसई सेंसेक्स 417.96 अंक चढ़कर 81,416.21 और निफ्टी 125.05 अंक बढ़कर 24,745.25 पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय ब्रेंट क्रूड का दाम 0.14 प्रतिशत गिरकर 64.77 डॉलर प्रति बैरल रहा।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,076.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में मजबूती आई।