ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rupee Vs Dollar रुपया डॉलर के मुकाबले 25 पैसे टूटा, शुरुआती कारोबार में पहुंचा 85.86 पर

मुंबई, 4 जून (एजेंसी)  Rupee Vs Dollar विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी की निकासी के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 25 पैसे गिरकर 85.86 पर आ गया। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती, वैश्विक कच्चे...
Advertisement

मुंबई, 4 जून (एजेंसी) 

Rupee Vs Dollar विदेशी निवेशकों द्वारा पूंजी की निकासी के चलते रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में 25 पैसे गिरकर 85.86 पर आ गया। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती, वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने रुपये की गिरावट को सीमित किया।

Advertisement

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.69 के स्तर पर खुला, लेकिन कारोबार के दौरान 85.86 तक कमजोर हो गया, जो पिछले बंद स्तर 85.61 से 25 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.18 पर रहा।  घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 230.17 अंक चढ़कर 80,967.68 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 70.25 अंक बढ़कर 24,612.75 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक स्तर पर, ब्रेंट क्रूड तेल की कीमतें 0.32 प्रतिशत गिरकर 65.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को कुल 2,853.83 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Advertisement
Tags :
‘डॉलरBrent crudeBSE SensexCurrency MarketdollarFIIForeign Capital OutflowForeign InvestmentForexNiftyRupeeStock Marketएफआईआईनिफ्टीबीएसई सेंसेक्सब्रेंट क्रूडमुद्रा बाजारमुद्रा विनिमयरुपयाविदेशी निवेशविदेशी पूंजी निकासीशेयर बाजार