ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

LG के अभिभाषण के दौरान दिल्ली विधानसभा में हंगामा, आतिशी समेत 12 AAP MLA सदन से निलंबित

Ruckus in Delhi Assembly: आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री कार्यालय से आंबेडकर का चित्र हटाकर उनका अपमान
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन के दौरान एलजी वीके सक्सेना और स्पीकर विजेंद्र गुप्ता।
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा)

Ruckus in Delhi Assembly:  दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करने के आरोप में विपक्ष की नेता आतिशी सहित आम आदमी पार्टी (आप) के 12 विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।

Advertisement

आप के जिन नेताओं को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है उनमें आतिशी, गोपाल राय, वीर सिंह धींगान, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विषेश रवि और जरनैल सिंह शामिल हैं।

आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी.आर. आंबेडकर का चित्र हटाकर उनका अपमान किया है।

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘भाजपा ने बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र को हटाकर अपना असली रंग दिखाया है। क्या वह मानती है कि (नरेन्द्र) मोदी बाबासाहेब की जगह ले सकते हैं?'' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने दिल्ली सचिवालय और विधानसभा दोनों में मुख्यमंत्री के कार्यालय से आंबेडकर के चित्रों को हटा दिया है।

निलंबित आप विधायकों ने बाद में आंबेडकर के चित्र के साथ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और ‘‘बाबासाहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान'' के नारे लगाए।

Advertisement
Tags :
Ambedkar PhotoDelhi Assembly SessionDelhi Assembly Uproardelhi newsHindi Newsअंबेडकर फोटोदिल्ली विधानसभा सत्रदिल्ली विधानसभा हंगामादिल्ली समाचारहिंदी समाचार