Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जयपुर के मंदिर में खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान RSS कार्यकर्ताओं पर हमला, 10 घायल

कहा-सुनी के बाद हुआ हंगामा, आरोपियों ने अन्य लोगों को बुला किया हमला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घटना का वीडियो ग्रैब। स्रोत सोशल मीडिया
Advertisement

जयपुर, 18 अक्टूबर (भाषा)

Attack on RSS workers: जयपुर में करणी विहार इलाके के एक मंदिर में खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े 10 लोग घायल हो गए।

Advertisement

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उसने बताया कि बृहस्पतिवार रात शरद पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर में जागरण के बाद जब श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में खीर वितरित की जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले दो लोगों ने देर रात कार्यक्रम करने पर आपत्ति जताई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले पर कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को बुलाया और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें 10 आरएसएस कार्यकर्ता घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायलों में से छह को सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी नसीब चौधरी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया गया है और हमले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस के मुताबिक मामले में आगे जांच की जा रही है। इस घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। हालांकि, उन्होंने बृहस्पतिवार देर रात अपना धरना वापस ले लिया।

Advertisement
×