Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Robbery in London: लंदन के एक आलीशन घर में डकैती, लगभग 110 करोड़ रुपये मूल्य का सामान ले उड़ा चोर

Robbery in London: घटना रीजेंट्स पार्क के पास लंदन के सबसे संपन्न इलाकों में से एक में हुई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लंदन, 1 जनवरी (एपी)

Robbery in London: लंदन में एक भव्य हवेली में डाका डालकर चोर 13.2 मिलियन डॉलर (लगभग 110 करोड़ रुपये) के गहने, डिजाइनर हैंडबैग और नकदी ले उड़े। घटना 7 दिसंबर को हुई, जब घर के मालिक, एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और उनके रियल एस्टेट डेवलपर पति, घर पर मौजूद नहीं थे।

Advertisement

घटना रीजेंट्स पार्क के पास लंदन के सबसे संपन्न इलाकों में से एक में हुई। पुलिस अब इस हाई-प्रोफाइल चोरी की जांच कर रही है।

घटना के समय घर में कर्मचारी मौजूद थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चोर से एक हाउसकीपर का सामना होते-होते बचा। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल पाउलो रॉबर्ट्स ने कहा कि चोर ने हथियार के साथ घर में प्रवेश किया।

चोरी की सूची

चोरी हुए सामान में 10.73 कैरेट का डायमंड रिंग, डायमंड ईयररिंग्स और सोने, हीरे और नीलम जड़े आभूषण शामिल हैं। इसके अलावा, करीब 1.89 लाख डॉलर के डिजाइनर हैंडबैग भी गायब हैं।

ईनाम की घोषणा

मालिकों ने चोर की गिरफ्तारी और सजा में मददगार सूचना के लिए 6.28 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है। साथ ही, बरामद किए गए सामान की कीमत का 10% अलग से इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

कैसे हुआ चोरी का अंजाम

चोर ने दूसरी मंजिल की खिड़की से घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में वह गलियारे में घूमता दिखा, जहां कुछ देर बाद हाउसकीपर लिफ्ट से उतरी।

Advertisement
×