Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

RIP Sandhya Shantaram : भारतीय सिनेमा ने खोया एक अनमोल रत्न, संध्या जी ने कहा दुनिया को अलविदा

दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

RIP Sandhya Shantaram : महान फिल्मकार वी शांताराम की पत्नी एवं दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन हो गया है। वह 94 वर्ष की थीं और वृद्धावस्था के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित थीं। उनके परिवार ने शनिवार को यह जानकारी दी। संध्या लोकप्रिय फिल्मकार की तीसरी पत्नी थीं।

संध्या ने 'दो आंखें बारह हाथ' (1957), 'नवरंग' (1959), 'झनक झनक पायल बाजे' (1955), और 'पिंजरा' (1972) जैसी फिल्मों में अहम भूमिका के जरिये अपनी विशेष पहचान बनाई। वी. शांताराम की दूसरी पत्नी जयश्री के बेटे किरण शांताराम ने बताया कि दिग्गज अभिनेत्री ने शुक्रवार रात अंतिम सांस ली। किरण शांताराम ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "कल रात 10 बजे राजकमल स्टूडियो में उनका निधन हो गया, जहां वह रह रही थीं। वह पिछले चार-पांच वर्षों से बीमार थीं और हाल ही में उन्हें बुखार और खांसी की शिकायत थी।''

Advertisement

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। संध्या शांताराम 1950 और 60 के दशक की एक लोकप्रिय अभिनेत्री थी। उन्होंने प्रमुख रूप से हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से फिल्म जगत को बड़ी क्षति हुई है।

Advertisement

फडणवीस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन की खबर बेहद दुखद है। पिंजरा और नवरंग जैसी कई मराठी फिल्मों में उनकी भूमिकाएं बेहद लोकप्रिय रहीं। उन्होंने हिंदी फिल्म जगत में भी अपनी पहचान बनाई।'' राज्य के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार ने शनिवार को दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति बताया। शेलार ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि फिल्म “पिंजरा” में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री के निधन की खबर बेहद दुखद है।

Advertisement
×