landslide उत्तर सिक्किम में फंसे पर्यटकों की वापसी शुरू, दो हेलिकॉप्टरों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गंगटोक, 5 जून (एजेंसी)
landslide उत्तर सिक्किम के बारिश और भूस्खलन से तबाह इलाकों में फंसे 100 से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए गुरुवार सुबह दो हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी। एक हफ्ते से फंसे इन पर्यटकों को अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
MI-17V5 हेलिकॉप्टरों ने गंगटोक के पास पाकयोंग एयरपोर्ट से चातेन के लिए उड़ान भरी। इनके साथ NDRF की टीम, बिजली विभाग के अधिकारी और एयरटेल के इंजीनियर भी रवाना हुए हैं, जो क्षतिग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं बहाल करेंगे।
करीब 109 पर्यटकों को लाचुंग से लाकर चातेन में ठहराया गया है, जहां से उन्हें मौसम ठीक होते ही हवाई मार्ग से निकाला जाएगा। चातेन स्थित आर्मी कैंप और होटलों में फिलहाल उनके लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है।
बुधवार को खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर सेवाएं रोकनी पड़ी थीं, जिससे रेस्क्यू में देरी हुई। इससे पहले, रविवार को चातेन में सेना के एक शिविर पर भूस्खलन में तीन जवान शहीद हो गए थे और छह अन्य अब भी लापता हैं। कठिन मौसम, अस्थिर जमीन और ऊंचाई वाले दुर्गम इलाकों के कारण खोज अभियान में भारी दिक्कतें आ रही हैं।
राहत कार्य को और भी झटका तब लगा जब लगातार बारिश से तरन चू नदी पर बने दो पुल बह गए, जिससे लाचेन से चातेन तक सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया।
अब तक लाचुंग और चुंगथांग से 1,678 पर्यटकों को सड़क मार्ग से सुरक्षित निकाला जा चुका है। हेलिकॉप्टर की पिछली उड़ानों में 33 अन्य लोगों को, जिनमें दो अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे, हवाई मार्ग से रेस्क्यू किया गया।