मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हिमाचल के तीन जिलों में रेड अलर्ट, सरकार-प्रशासन सतर्क

ज्ञान ठाकुर/ हप्रशिमला, 6 जुलाई हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों- मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में रविवार से सोमवार दोपहर बाद तक...
Advertisement

ज्ञान ठाकुर/ हप्रशिमला, 6 जुलाई

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों- मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में रविवार से सोमवार दोपहर बाद तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। इसे देखत हुए प्रदेश सरकार और तीनों जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सात जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। रेड अलर्ट के मद्देनजर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र चौबीसों घंटे सक्रिय है।

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है। ऐसे में लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और संवेदनशील क्षेत्रों से बचने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में बीते 24 घंटों से कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। नगरोटा सूरियां में सबसे अधिक 102.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी। ऊना में 67.2, गुलेर में 62.4, धर्मशाला में 61.1, कटौला में 40.3, घमरूर में 40.0 मिमी बारिश हुई। एक दिन में 115.6 मिमी और 204.4 मिमी के बीच बारिश को बहुत भारी माना जाता है, जबकि 204.4 मिमी से अधिक बारिश को अत्यधिक भारी माना जाता है। इस बीच, मंडी जिले में लापता 31 लोगों की तलाश जारी है, जहां मंगलवार को 10 स्थानों पर बादल फटने और भूस्खलन के बाद भारी तबाही हुई थी। अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं।

चंबा के चुराह में फटा बादल

चंबा (निस) : जिला चंबा के चुराह उपमंडल में नकरोड़-चांजू मार्ग पर बघेईगढ़ नाले में रविवार को बादल फटने से पुल बह गया। गनीमत रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सड़क व पुल बह जाने से स्थानीय लोगों का जिला व उपमंडल मुख्यालय से संपर्क कट गया है।

आपदाग्रस्त थुनाग पहुंचे जयराम ठाकुर और कंगना

मंडी/ शिमला (निस/ एजेंसी) : मंडी संसदीय सीट से सांसद कंगना रनौत ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ आपदाग्रस्त थुनाग का दौरा किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि हर प्रभावित तक पहुंच कर उसे राहत सामग्री पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ राहत सामग्री की खेप लेकर थुनाग पहुंचे। कंगना रनौत ने कहा कि राहत और पुनर्वास का काम राज्य सरकार को करना है और एक सांसद के तौर पर मैं केवल प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को स्थिति से अवगत कराकर सहायता का अनुरोध कर सकती हूं। उन्होंने कहा, 'राज्य सरकार जिस तरह से काम कर रही है, मैं कह सकती हूं कि कांग्रेस अगले 20 साल तक राज्य में सत्ता में नहीं आएगी।'

पूरा परिवार लापता, केवल दस महीने की बच्ची बची

शिमला (एजेंसी) : मंडी जिले के तलवारा गांव में बादल फटने की घटना में दस महीने की नितिका के परिवार के तीन सदस्य या तो बह गए या उनकी मृत्यु हो गई और वह अपने परिवार की संभवतः अकेली जीवित सदस्य रह गयी है। मंगलवार को जब गांव में बादल फटा, तब बच्ची के 31 वर्षीय पिता रमेश कुमार अपने घर में घुस रहे पानी को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी बादल फटने से गांव में तबाही मच गई। उनका शव मलबे में मिला। नितिका की मां राधा देवी (24) और दादी पुर्णू देवी (59) रमेश की तलाश में निकल पड़ीं। दोनों महिलाओं का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

 

 

Advertisement
Tags :
Himachal RedAlert Government Administration Vigilance WeatherAlert NaturalDisaster Emergency HimachalDistricts SafetyMeasures