मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Modi's New Ministers: रवनीत बिट्टू बोले- चुनाव हारा, फिर भी मंत्रिमडल में शामिल करने के लिए आभार

चंडीगढ़, 9 जून (एएनआई) Modi's new ministers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे रवनीत बिट्टू ने इस पर खुशी जताई है। बिट्टू शाम को राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले अन्य शपथ लेने वाले...
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जून (एएनआई)

Modi's new ministers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे रवनीत बिट्टू ने इस पर खुशी जताई है। बिट्टू शाम को राज्य मंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले अन्य शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों के साथ मोदी ने मुलाकात की।

Advertisement

पीएम के साथ बैठक के बाद रवनीत बिट्टू ने कहा, "यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि चुनाव हारने के बाद भी उन्होंने (एनडीए) मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है और पंजाब को मौका दिया है।"

बिट्टू ने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि वह 2027 में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए जमीन तैयार करें। सिर्फ दो साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को खारिज कर दिया था। AAP जो काम कर रही है वो सब जानते हैं, इसलिए लोगों के पास सिर्फ एक ही विकल्प है, जो भाजपा है। बिट्टू ने कहा कि अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsModi cabinetModi's new ministersNarendra ModiNew Government FormationPunjab ministerspunjab newsRavneet Bittuनई सरकार का गठननरेंद्र मोदीपंजाब के मंत्रीपंजाब समाचारमोदी के नए मंत्रीमोदी कैबिनेटरवनीत बिट्टूहिंदी समाचार
Show comments