Ranveer Allahbadia Row: रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी का डर, प्राथमिकियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे
Ranveer Allahbadia Row: कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ दर्ज हैं प्राथमिकी
Advertisement
नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा)
Ranveer Allahbadia Row: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने यूट्यूब पर एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
Advertisement
प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने इन्फ्लुएंसर की ओर से पेश वकील अभिनव चंद्रचूड़ की दलीलों पर गौर किया और कहा कि याचिका दो-तीन दिन में सूचीबद्ध की जाएगी।
चंद्रचूड़ ने इस आधार पर तत्काल सुनवाई की मांग की कि इलाहाबादिया को आज असम पुलिस ने तलब किया है। माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।
Advertisement
×