Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Rajouri mysterious deaths: राजौरी में मामले से निपटने के लिए डॉक्टरों व मेडिकल कर्मियों की छुट्टियां रद

Rajouri mysterious deaths: पृथक वास में भेजे गए लोगों की संख्या बढ़कर 230 हुई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Rajouri Mysterious Deaths: मेडिकल टीमें अलर्ट पर। फाइल फोटो
Advertisement

राजौरी/जम्मू, 25 जनवरी (भाषा)

Rajouri mysterious deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडहाल गांव में रहस्यमय बीमारी से 17 लोगों की मौत के बाद जारी चिकित्सा अलर्ट के मद्देनजर अधिकारियों ने डॉक्टरों और चिकित्सा सहायकों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। वहीं, पृथक वास में भेजे गए लोगों की संख्या बढ़कर 230 हो गई है।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लखनऊ में विष विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में निष्कर्ष निकला है कि इसका कारण कोई संक्रमण, वायरस या बैक्टीरिया नहीं बल्कि एक विष है।

राजौरी राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया ने शुक्रवार को राजौरी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और बताया कि चिकित्सकों व चिकित्सा सहायकों की सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

उन्होंने कहा, “पिछले डेढ़ महीने में तीन परिवारों के 17 लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद मेडिकल अलर्ट की स्थिति से निपटने के लिए शीतकालीन अवकाश भी रद्द कर दिया गया है।”

अधिकारियों ने कहा कि एहतियात के तौर पर मृतकों के करीबी रिश्तेदारों समेत और लोगों को राजौरी के नर्सिंग कॉलेज पृथकवास केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे पृथकवास में रखे गए लोगों संख्या बढ़कर 230 हो गई है।

एक केंद्रीय दल ने शुक्रवार को भी मौतों के कारणों की जांच की। मृतकों के नमूनों में कुछ ‘न्यूरोटॉक्सिन' पाए जाने के बाद पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आपराधिक पहलू की जांच की। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस मामले में 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

Advertisement
×