मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बारिश और बर्फबारी... अक्तूबर में दिसंबर का अहसास

हरियाणा, हिमाचल और पंजाब में कई सौ गुना ज्यादा वर्षा
चमोली में मंगलवार को भारी बर्फबारी के बीच हेमकुड साहिब गुरुद्वारा परिसर की ओर जाते श्रद्धालु। -प्रेट्र
Advertisement
हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार को भी दिनभर बारिश और बर्फबारी होती रही। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में आए इस बदलाव के कारण कई जगह अक्तूबर के पहले हफ्ते में ही दिसंबर जैसी ठंडक महसूस की गयी। हालांकि, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार से मौसम सामान्य हो जाएगा। पहाड़ों पर कुछ जगह अभी एक-दो दिन बारिश या बर्फबारी की संभावना है।देश के कई इलाकों में भी मंगलवार को बारिश हुई। हिमाचल में इस महीने अब तक 625 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। राज्य में एक से 7 अक्तूबर तक 25.7 मिमी वर्षा हुई है। पंजाब में इस माह 727 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। यहां अक्तूबर के पहले हफ्ते में बारिश का औसत 2.5 मिमी है। पिछले 24 घंटों में पंजाब के पठानकोट में सर्वाधिक 24.3 मिमी बारिश हुई। हरियाणा में अक्तूबर में अब तक 529 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। दो दिनों में महेंद्रगढ़ में सर्वाधिक 33.4 मिमी बारिश हुई। उधर, जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और हिमपात के कारण हुए भूस्खलनों से जम्मू-श्रीनगर और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात स्थगित रहा।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments