Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी के लिए छापे

प्लॉट खरीद मामला : पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री के गांव बादल स्थित आवास पर विजिलेंस की दस्तक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गांव बादल में सोमवार शाम मनप्रीत बादल के आवास पर विजिलेंस छापेमारी के दौरान तैनात पुलिस। -निस
Advertisement

इकबाल सिंह शांत/ निस

डबवाली/ लंबी, 25 सितंबर

Advertisement

पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर प्लॉट खरीद मामले में केस दर्ज करने के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने उनकी गिरफ्तारी के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। सोमवार देर शाम पंजाब विजिलेंस ने मुक्तसर के गांव बादल में मनप्रीत के आवास पर छापा मारा। विजिलेंस टीम ने करीब एक घंटे तक वहां जांच की।

Advertisement

छापेमारी के बाद जांच अधिकारी डीएसपी कुलवंत सिंह ने मीडिया बातचीत में कहा कि वह और उनकी टीम यहां मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी के लिए पहुंचे थे, लेकिन वह यहां नहीं मिले। यहां जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मनप्रीत बादल की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

यह मामला बठिंडा के माॅडल टाउन फेज-1 के नजदीक 1560 वर्ग गज के दो प्लाॅटों की खरीद से जुड़ा है। मनप्रीत पर आरोप है कि वर्ष 2018 से 2021 तक राज्य के वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने सियासी दबाव व प्रभाव से प्लॉट खरीदे, जिससे सरकारी खजाने को करीब 65 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। विजिलेंस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बठिंडा शहरी के पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला ने मामले में शिकायत दी थी। गांव बादल में छापे के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दिखी। विजिलेंस टीम पांच गाड़ियाें में डीएसपी गुरदेव भल्ला के नेतृत्व में पहुंची। जांच अधिकारी डीएसपी कुलवंत सिंह समेत अन्य अधिकारी टीम में शामिल थे। सुरक्षा प्रबंधों के लिए लंबी सब-डिवीजन के डीएसपी जसपाल सिंह धालीवाल, किलियांवाली थाना के प्रमुख करमजीत सिंह व लंबी थाना के प्रभारीरविन्द्र कुमार मौजूद थे।

जांच के बाद दर्ज हुआ केस

डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। मनप्रीत बादल द्वारा दायर अग्रिम जमानत की अर्जी पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई के बारे डीएसपी ने कहा कि विजिलेंस द्वारा कोर्ट में अर्जी का विरोध किया जाएगा।

छापे से पहले प्रचार!

मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी के लिए विजिलेंस छापेमारी का अग्रिम प्रचार खूब चर्चा में है। छापेमारी से कई घंटे पहले ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर छापेमारी संबंधित रिपोर्टें प्रसारित हो रही थीं। चर्चा है कि प्लाॅट मामले में सरकारी तंत्र मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी की अपेक्षा, उनकी ‘भागदौड़’ करवाने के ज्यादा मूड में है।

Advertisement
×