मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिहार में राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ अाज से

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। इसमें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और 'इंडिया' गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल होंगे। यात्रा मतदाता सूचियों के एसएआईआर के मुद्दे को...
Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रविवार से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा शुरू करेंगे। इसमें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और 'इंडिया' गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल होंगे। यात्रा मतदाता सूचियों के एसएआईआर के मुद्दे को उठाया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा में 16 दिन में 20 जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं।' इधर, यात्रा से पहले कांग्रेस ने शनिवार को कथित वोट चोरी को लेकर लापता वोट नामक शीर्षक से एक वीडियो जारी किया। राहुल ने इसे ‘एक्स' पर पोस्ट करते हुए कहा कि अब जनता जाग गई है।

चुनाव आयोग भी करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों और बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध के बीच निर्वाचन आयोग रविवार को संवाददाता सम्मेलन करेगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर निर्वाचन आयोग द्वारा औपचारिक तौर पर संवाददाता सम्मेलन बुलाना अपने आप में एक असामान्य बात है।

Advertisement