ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

राहुल गांधी का मिशन हरियाणा: संगठन पर फोकस, 4 जून को चंडीगढ़ में करेंगे रणनीति पर चर्चा

दिनेश भारद्वाज/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 31 मई Haryana Congress: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अब चार जून को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बैठक लेंगे। पहले उनका पहली जून को आने का कार्यक्रम...
राहुल गांधी की फाइल फोटो।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 31 मई

Haryana Congress: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अब चार जून को चंडीगढ़ में हरियाणा कांग्रेस के नेताओं की बैठक लेंगे। पहले उनका पहली जून को आने का कार्यक्रम था, लेकिन अब राहुल गांधी के कार्यालय की ओर से चार जून की मंजूरी दी गई है। इससे पहले तीन जून को राहुल गांधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं के साथ संगठन गठन को लेकर बैठक करेंगे।

Advertisement

हरियाणा में भी राहुल गांधी संगठन के मुद्दे पर ही बैठक लेने आ रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस संगठन का गठन पिछले लगभग 11 वर्षों से नहीं हो पाया है। राहुल गांधी की इस बैठक में जिन नेताओं को आमंत्रित किया है, उन्हें पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी बीके हरिप्रसाद की ओर से सीधे ही फोन किए जा रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस के कुल 37 विधायक हैं। माना जा रहा है कि बैठक के लिए अभी तक सभी विधायकों को निमंत्रण नहीं भेजा गया है।

जिला अध्यक्षों के गठन के लिए कांग्रेस हाईकमान द्वारा 21 नेताआंे को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर दिल्ली भेजा गया है। पर्यवेक्षकों ने अभी तक अपना काम शुरू नहीं किया है। वे संगठन गठन की चयन प्रक्रिया शुरू करें, इससे पहले राहुल गांधी उनकी बैठक लेंगे ताकि उन्हें संगठन गठन को लेकर गाइड लाइन के बारे में बताया जा सके। जिलाध्यक्षों के चयन के बाद ही प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश संगठन का गठन किया जाएगा। आखिरी में ब्लाक प्रधानों का चयन होगा।

सभी दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी केंद्रीय पर्यवेक्षकों के अलावा प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राष्ट्रीय महासचिव व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा, राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, पूर्व स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, हिसार सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, अंबाला सांसद वरुण चौधरी व सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी सहित कई अन्य दिग्गज बेठक में मौजूद रहेंगे।

कल आ सकता फाइनल शैड्यूल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास राहुल गांधी का अभी तक संभावित कार्यक्रम ही पहुंचा है। फाइनल शैड्यूल को लेकर रविवार की शाम तक प्रदेश मुख्यालय को सूचित किया जा सकता है। इसके बाद ही यह तय होगा कि राहुल गांधी की इस बैठक में कौन-कौन से नेता को बुलाया गया है। चूंकि मीटिंग में केवल उन्हीं नेताओं की एंट्री होगी, जिनके पास बैठक का निमंत्रण भेजा गया होगा। राहुल गांधी के साथ कड़ी सिक्योरिटी होगी। उनकी सिक्योरिटी उन्हीं नेताओं को बैठक के लिए एंट्री देगी, जिनके नाम उन्हें मिली लिस्ट में शामिल होंगे।

जगह को लेकर सस्पेंस

दिल्ली से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ही मीटिंग करना चाहते हैं। यहां मीटिंग होगी या नहीं, इसका फैसला सुरक्षा एजेंसियों द्वारा चैकिंग व मौका मुआयना करने के बाद ही होगा। ऐसे में दूसरे विकल्प भी साथ-साथ तलाशे जा रहे हैं। मध्यमार्ग स्थित हिमाचल भवन सहित अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
Haryana Congressharyana newsHaryana PoliticsHindi NewsRahul Gandhiराहुल गांधीहरियाणा कांग्रेसहरियाणा राजनीतिहरियाणा समाचारहिंदी समाचार