ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bharat Dojo Yatra: राष्ट्रीय खेल दिवस पर राहुल गांधी ने लिखा, जल्द आ रही भारत डोजो यात्रा

चंडीगढ़, 29 अगस्त (ट्रिन्यू) Bharat Dojo yatra: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि भारत डोजो यात्रा जल्द आ रही है। उन्होंने एक्स पर शेयर एक वीडियो के साथ टिप्पणी की कि...
Advertisement

चंडीगढ़, 29 अगस्त (ट्रिन्यू)

Bharat Dojo yatra: वरिष्ठ कांग्रेस नेता व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि भारत डोजो यात्रा जल्द आ रही है। उन्होंने एक्स पर शेयर एक वीडियो के साथ टिप्पणी की कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की, तो हमारे शिविर स्थल पर हर शाम जिउ-जित्सु का अभ्यास करने की हमारी दैनिक दिनचर्या थी।

Advertisement

राहुल ने लिखा,  जो चीज फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुई वह तेजी से एक सामुदायिक गतिविधि में बदल गई, जिसमें उन शहरों के साथी यात्रियों और युवा मार्शल आर्ट छात्रों को एक साथ लाया गया जहां हम रुके थे।

राहुल गांधी ने लिखा, हमारा लक्ष्य इन युवा दिमागों को 'जेंटल आर्ट' की सुंदरता से परिचित कराना था - ध्यान, जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान तकनीकों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण। हमारा उद्देश्य उनमें हिंसा को सज्जनता में बदलने का मूल्य पैदा करना, उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए उपकरण देना है।

राहुल गांधी ने लिखा कि इस राष्ट्रीय खेल दिवस पर, वह आप सभी के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहते हैं, उम्मीद है कि आप में से कुछ को 'जेंटल आर्ट' का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जा सके। पुनश्च: भारत डोजो यात्रा जल्द ही आ रही है

Advertisement
Tags :
Bharat Dojo YatraBharat Jodo YatraHindi NewsNational Sports DayRahul Gandhiभारत जोड़ो यात्राभारत डोजो यात्राराष्ट्रीय खेल दिवसराहुल गांधीहिंदी समाचार