Rahul Gandhi in Poonch: पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तान की गोलीबारी से प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
पुंछ, 24 मई (एजेंसी)
Rahul Gandhi in Poonch: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले पहुंचे, जहां उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पार से की गई गोलीबारी में प्रभावित हुए नागरिकों से मुलाकात की। यह उनकी जम्मू-कश्मीर की एक महीने में दूसरी यात्रा है।
आज पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों से मिला।
टूटे मकान, बिखरा सामान, नम आंखें और हर कोने में अपनों को खोने की दर्द भरी दास्तान - ये देशभक्त परिवार हर बार जंग का सबसे बड़ा बोझ साहस और गरिमा के साथ उठाते हैं। उनके हौसले को सलाम है।
पीड़ित… pic.twitter.com/CIDEXmqXxG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 24, 2025
बता दें, 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बाद राहुल गांधी ने 25 अप्रैल को श्रीनगर जाकर घायलों से मुलाकात की थी और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियों से भी बातचीत की थी।
#WATCH जम्मू-कश्मीर | लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ में नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया, जहां पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी से नुकसान पहुंचा है। pic.twitter.com/sdgm4C9avK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
शनिवार सुबह राहुल गांधी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुंछ के लिए रवाना हुए। कांग्रेस के अनुसार, वह गोलीबारी से प्रभावित ढांचे, जिनमें एक गुरुद्वारा, मंदिर, मदरसा और एक मिशनरी स्कूल शामिल हैं, का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वे शोक संतप्त परिवारों और स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं।
#WATCH | जम्मू-कश्मीर: लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पुंछ पहुंचे।
वे पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। pic.twitter.com/KRGdcqNA4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, "राहुल गांधी इस संकट की घड़ी में प्रभावित नागरिकों से मिलने वाले पहले राष्ट्रीय नेता हैं। उनका यह कदम पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रकट करने और उनके दर्द में साझेदारी दिखाने का प्रतीक है।"
गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने जवाबी हमले में ड्रोन, मिसाइल और मोर्टार शेलिंग की। 7 से 10 मई के बीच चली इस हिंसा में 28 नागरिकों की मौत हुई, जिनमें से 13 अकेले पुंछ में थे, जबकि 70 से अधिक घायल हुए। हजारों लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हो गए।
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच 10 मई को समझौते के बाद हालात में कुछ शांति आई है, लेकिन पुंछ और आसपास के इलाकों में अब भी भय का माहौल बना हुआ है।
राहुल गांधी ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकता की बात दोहराते हुए कहा था, "इस तरह के हमलों का मकसद देश को बांटना है, लेकिन भारत को एकजुट रहकर आतंकवाद का डटकर मुकाबला करना होगा।"