ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Rahul Gandhi new residence: 5-सुनहरी बाग रोड पर होगा राहुल गांधी का नया ठिकाना

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा/एएनआई) Rahul Gandhi new residence: लोकसभा की आवास समिति ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके रहने के लिए ‘5-सुनहरी बाग रोड' बंगले का प्रस्ताव दिया है। आवास समिति से जुड़े सूत्रों ने यह...
Advertisement

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा/एएनआई)

Rahul Gandhi new residence: लोकसभा की आवास समिति ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनके रहने के लिए ‘5-सुनहरी बाग रोड' बंगले का प्रस्ताव दिया है। आवास समिति से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Advertisement

राहुल गांधी से जुड़े सूत्रों ने भी इसकी पुष्टि की है। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की सहमति मिलने पर यह उनका नया आशियाना होगा। कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाद्रा शुक्रवार को ‘5 सुनहरी बाग' पहुंची थीं।

यह ‘टाइप 8' श्रेणी का बंगला है जो आमतौर पर कैबिनेट मंत्रियों को आवंटित किया जाता है। राहुल गांधी कई वर्षों तक ‘12 तुगलग लेन' में रहे, लेकिन पिछले साल मानहानि के मामले में गुजरात की एक निचली अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद जब उनकी सदस्यता चली गई तो उन्होंने इस आवास खाली कर दिया था।

इसके बाद से वह अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ' पर रह रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इस बार रायबरेली से निर्वाचित हुए हैं और नेता प्रतिपक्ष का उत्तरदायित्व निभा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
5-Sunhari Bagh Road5-सुनहरी बाग रोडGandhi NiwasHindi NewsRahul GandhiRahul Gandhi's new residenceकांग्रेसगांधी निवासराहुल गांधीराहुल गांधी का नया आवासहिंदी समाचार