Putin-Trump Meeting : ट्रंप-पुतिन फिर होंगे आमने-सामने, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर होगी बड़ी बातचीत
ट्रंप, पुतिन की बैठक आगामी दिनों में होगी: क्रेमलिन
Advertisement
Putin-Trump Meeting : रूस के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘क्रेमलिन' ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच आगामी दिनों में बैठक को लेकर सहमति बन गई है।
पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों पक्ष इसे अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं और बैठक के लिए स्थान को लेकर सहमति बन गई है तथा बाद में इसकी घोषणा की जाएगी। इस साल ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पुतिन और ट्रंप के बीच यह पहली मुलाकात होगी।
Advertisement
तीन साल से भी अधिक समय से जारी रूस-यूक्रेन युद्ध में यह एक अहम पड़ाव होगा। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस मुलाकात से लड़ाई खत्म हो जाएगी, क्योंकि अपनी अपनी मांगों को लेकर रूस और यूक्रेन के बीच अब भी दूरी बनी हुई है।
Advertisement