पंजाब : संजीव अरोड़ा को बिजली विभाग की कमान
पंजाब सरकार ने सोमवार को मंत्रियों के विभागों में अहम फेरबदल कर बड़ा राजनीतिक संकेत दिया है। हाल ही में लुधियाना पश्चिम सीट से उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे संजीव अरोड़ा को कैबिनेट में और पावरफुल बना दिया गया है। सरकार ने हरभजन सिंह ईटीओ से बिजली विभाग की जिम्मेदारी वापस लेते हुए यह अहम मंत्रालय अरोड़ा को सौंप दिया है। अब अरोड़ा के पास उद्योग, निवेश प्रोत्साहन, एनआरआई मामलों के साथ-साथ बिजली विभाग भी होगा।
दिलचस्प बात यह रही कि विभाग वापसी का आदेश उसी दिन जारी हुआ, जब मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ बिजली विभाग से जुड़े कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक करके उठे थे। सुबह उन्होंने सामान्य ढंग से ऊर्जा विभाग का कामकाज देखा, जबकि शाम तक आदेश आ गए। अब उनके पास सिर्फ लोक निर्माण विभाग रह गया है। बिजली विभाग का जिम्मा अरोड़ा को सौंपने के पीछे सरकार की रणनीति भी साफ नज़र आती है। पिछले लंबे समय से पंजाब में बिजली कटों को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है।