ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Punjab News: नंगल में आवारा कुत्तों से बचने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ फंसा, रेस्क्यू अभियान जारी

नंगल, 16 मई (ट्रिन्यू) Punjab News: पंजाब के नंगल स्थित भाखड़ा रोड पर शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ पेड़ पर फंसा मिला, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। तेंदुआ वीरवार रात आवारा कुत्तों के हमले से बचने के लिए सड़क किनारे...
पेड़ में फंसा तेंदुआ। ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

नंगल, 16 मई (ट्रिन्यू)

Punjab News: पंजाब के नंगल स्थित भाखड़ा रोड पर शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ पेड़ पर फंसा मिला, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। तेंदुआ वीरवार रात आवारा कुत्तों के हमले से बचने के लिए सड़क किनारे पेड़ पर चढ़ गया था, लेकिन नीचे उतरने में असमर्थ होने के कारण वह वहीं फंसा रह गया।

Advertisement

तेंदुए ने बीती रात इलाके में एक कुत्ते को मार डाला था। इसके बाद आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए तेंदुआ भागकर पास के पेड़ पर चढ़ गया। सुबह तेंदुए को पेड़ पर देखकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे तेंदुए के भागने का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।

जानवरों के संरक्षण से जुड़े कार्यकर्ता प्रभात भट्टी ने बताया कि लगभग डेढ़ साल उम्र का यह तेंदुआ तनाव में दिखाई दे रहा है। मौके पर जुटी भीड़ के कारण उसकी हालत और भी बिगड़ रही है।

वन्यजीव विभाग ने तेंदुए को सुरक्षित बचाने के लिए उसे ट्रैंक्विलाइज़र गन की मदद से बेहोश कर जंगल में छोड़ने का फैसला लिया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़ न लगाएं और वन विभाग को अपना काम करने दें, ताकि तेंदुए को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रिहा किया जा सके।

Advertisement
Tags :
Hindi Newsleopard in treeLeopard trappedNangal newspunjab newsतेंदुआ फंसानंगल समाचारपंजाब समाचारपेड में तेंदुआहिंदी समाचार