Punjab Hooch Tragedy : शराब में जहर, मुनाफे में मौत... रसायन आपूर्ति करने के आरोप में दिल्ली के 2 व्यवसायी गिरफ्तार
नई दिल्ली, 14 मई (भाषा)
Punjab Hooch Tragedy : पंजाब पुलिस ने मजीठा में 23 लोगों की जान लेने वाली जहरीली शराब में इस्तेमाल किए गए रसायन की आपूर्ति के आरोप में दिल्ली के दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
संदेह है कि आरोपियों ने ऑनलाइन माध्यमों से भारी मात्रा में मेथेनॉल की आपूर्ति की थी, जिसका बाद में जहरीली शराब बनाने में इस्तेमाल किया गया। जांच में पहले ही इस बात की पुष्टि हो चुकी थी कि संबंधित शराब में मुख्य घटक ‘मेथेनॉल' है, जिसके सेवन के कारण अमृतसर जिले के मजीठा क्षेत्र के कई गांवों में लोगों की मौत हुई। मरने वालों में अधिकतर दिहाड़ी मजदूर थे।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अपने सभी स्रोतों से मिली जानकारी पर तेजी से कार्रवाई करते हुए अमृतसर के मजीठा में नकली शराब मामले में दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपियों में से एक साहिब सिंह ऋषभ जैन के संपर्क में था।
संदेह है कि साहिब सिंह को जैन से एक खेप मिली थी, जिसका इस्तेमाल पंजाब क्षेत्र में नकली शराब बनाने के लिए किया गया था। भारतीय न्याय संहिता और आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।