Punjab Blast: पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस चौकी में धमाका, जांच में जुटी पुलिस
Punjab Blast: पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं
अमृतसर, 17 दिसंबर (हप्र)
Punjab Blast: पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस चौकी में मंगलवार तड़के सुबह 3:15 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके के तुरंत बाद पुलिस ने चौकी के गेट बंद कर दिए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई हैं। धमाके के कारण चौकी को नुकसान पहुंचा है, हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
यह घटना अमृतसर में बढ़ते धमाकों की घटनाओं की कड़ी में एक और गंभीर मामला है। इससे पहले 4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड धमाका हुआ था, जिसमें थाने की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके अलावा, बंद पड़ी गुरबख्श नगर चौकी और 23-24 नवंबर की रात को अजनाला थाने के बाहर आईडी ब्लास्ट की योजना का भी खुलासा हुआ था।
फिलहाल, आज के धमाके के कारण और इसमें इस्तेमाल हुए विस्फोटक की जांच जारी है। स्थानीय नागरिकों में इन घटनाओं को लेकर डर और चिंता का माहौल है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।