मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Punjab accident: फिरोजपुर के गुरु हर सहाय में भीषण सड़क हादसा, पिकअप और कैंटर की टक्कर में 8 लोगों की मौत

Punjab accident: यह दुर्घटना कैंटर का टायर फटने के कारण हुई
दुर्घटनाग्रस्त वाहन। फोटो निस
Advertisement

अबोहर, 31 जनवरी (दविंद्र पाल/निस)

Punjab accident: पंजाब के फिरोजपुर जिले में आज सुबह गुरु हर सहाय के पास गोलू का मोड़ के नजदीक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना कैंटर का टायर फटने के कारण हुई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप में सवार कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार सभी लोग जलालाबाद के एक पैलेस में वेटर का काम करके वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

गुरुहरसहाय उपमंडल के पुलिस उपाधीक्षक सतनाम सिंह ने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू कर दिया।

घायलों को गुरुहरसहाय, जलालाबाद के निकटतम अस्पतालों में भेजा गया तथा गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में रेफर कर दिया गया।

Advertisement
Tags :
Firozpur Road AccidentHindi Newspunjab newsPunjab Road Accidentपंजाब सड़क हादसापंजाब समाचारफिरोजपुर सड़क हादसाहिंदी समाचार
Show comments