मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Pune accident: पुणे में फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत, छह घायल

Pune accident: ट्रक चालक गजानन तोतरे को घटना के बाद गिरफ्तार
Pune accident: पुणे में एक ट्रक को कथित तौर पर कुचलकर कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पीटीआई फोटो
Advertisement

पुणे, 23 दिसंबर (भाषा)

Pune accident: महाराष्ट्र के पुणे शहर में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह घटना वाघोली इलाके में रविवार देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर हुई, जहां फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे। उसने बताया कि अमरावती के निवासी ये लोग मजदूर थे जो काम की तलाश में कुछ दिन पहले पुणे आए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक गजानन तोतरे (26) को घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया और यह पता लगाने के लिए उसका चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है कि क्या वह शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था ?

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर कई लोग सो रहे थे और एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। फुटपाथ पर सो रहे लोगों में अधिकतर मजदूर थे।'' पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान वैभवी पवार (एक), वैभव पवार (दो) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

Pune accident: घायलों में ये हैं शामिल

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान जानकी पवार (21), रिनिशा पवार (18), रोशन भोसले (9), नागेश पवार (27), दर्शन वैराल (18) और अलीशा पवार (47) के रूप में हुई जिन्हें ससून सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी क्षेत्र) मनोज पाटिल ने बताया कि वाघोली पुलिस थाने के पास ट्रक चालक ने अपने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और फुटपाथ पर सो रहे कई लोगों को कुचल दिया।

Pune accident: कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में पुणे आए थे

उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ये लोग अमरावती जिले के निवासी थे और कुछ दिन पहले ही काम की तलाश में पुणे आए थे।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हम दुर्घटना के अन्य तथ्यों की भी जांच कर रहे हैं।

ट्रक चालक के खिलाफ सभी संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के समय वह नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए चिकित्सीय जांच की जा रही है।''

Advertisement
Tags :
crushed by truckHindi NewsMaharashtra road accidentPune newsPune road accidentट्रक ने कुचलापुणे सड़क हादसापुणे समाचारमहाराष्ट्र सड़क हादसाहिंदी समाचार
Show comments