Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अरबपतियों पर संपत्ति कर के विषय पर अपना रुख बताएं पीएम: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) Property Tax: कांग्रेस ने अरबपतियों पर संपत्ति कर लगाने के संदर्भ में जी20 की बैठक में चर्चा करने के सुझाव संबंधी खबर का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा)

Property Tax: कांग्रेस ने अरबपतियों पर संपत्ति कर लगाने के संदर्भ में जी20 की बैठक में चर्चा करने के सुझाव संबंधी खबर का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि इस बारे में उनका क्या रुख है।

Advertisement

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि अगर भारत में अरबपतियों पर संपत्ति कर लगाया जाता है तो इससे हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा जिसका उपयोग स्कूलों, अस्पतालों, नवीकरणीय ऊर्जा और कई अन्य आवश्यक निवेश के लिए किया जा सकेगा।

उन्होंने जो खबर साझा की उसमें कहा गया है कि कई देशों के पूर्व राष्ट्रपतियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों ने जी20 के सदस्य देशों के नेताओं को लिखे खुले पत्र में अरबपतियों पर यह कर व्यवस्था लागू करने के बारे में चर्चा करने का सुझाव दिया है। जी20 की अगली बैठक इस साल नवंबर में ब्राजील के शहर रियो दी जिनेरियो में होगी। इस बार बैठक की अध्यक्षता ब्राजील करेगा।

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘पूरी दुनिया में इस बात को लेकर सहमति बन रही है कि अरबपतियों को अपने करों का उचित हिस्सा अवश्य चुकाना चाहिए। यह उस ब्राज़ील द्वारा प्रस्तावित है जिसके पास अभी जी20 की वार्षिक और ‘रोटेशनल' अध्यक्षता है। फ्रांस, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी ने भी इसका समर्थन किया है। दुनिया अरबपतियों पर दो प्रतिशत संपत्ति कर लगाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।''

उनका कहना था, ‘‘भारत में 167 अरबपति हैं। दो प्रतिशत संपत्ति कर के हिसाब से हर साल 1.5 लाख करोड़ रुपये जमा होंगे जो हमारी जीडीपी का लगभग 0.5 प्रतिशत है। इससे भविष्य में हमारे देश के स्कूलों, अस्पतालों, नवीकरणीय ऊर्जा और कई अन्य आवश्यक निवेश के लिए भुगतान किया जा सकता है।''

उन्होंने सवाल किया, ‘‘इस ‘‘अरबपति कर'' पर नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री का रुख क्या है? इस महीने के अंत में रियो दी जिनेरियो में जी20 की बैठक में जब इस पर चर्चा होगी तो भारत का रुख क्या होगा?''

Advertisement
×