ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Problem in Trump's plane: मैकेनिकल दिक्कत के कारण मोंटाना जा रहे ट्रंप के विमान का मार्ग बदला गया

बोजमैन, 10 अगस्त (एपी) Problem in Trump's plane: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विमान में शुक्रवार रात उस समय मैकेनिकल समस्या आ गई, जब वह मोंटाना के बोजमैन में एक जनसभा में...
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

बोजमैन, 10 अगस्त (एपी)

Problem in Trump's plane: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विमान में शुक्रवार रात उस समय मैकेनिकल समस्या आ गई, जब वह मोंटाना के बोजमैन में एक जनसभा में शामिल होने के वास्ते रवाना हुए थे।

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि मैकेनिकल समस्या के कारण ट्रंप के विमान के मार्ग में बदलाव किया गया और यह पास के बिलिंग हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा।

अधिकारी के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप मोंटाना से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेट उम्मीदवार टिम शीही के समर्थन में एक चुनाव रैली में हिस्सा लेने के लिए बोजमैन जा रहे थे।

मोंटाना में शीही का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा सीनेटर जॉन टेस्टर से है। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बिलिंग में उतरने के बाद पूर्व राष्ट्रपति का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह मोंटाना पहुंचकर खुश हैं। हालांकि, उन्होंने वीडियो में घटना के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsInternational newsTrump's plane damagedUS Presidential Electionअंतरराष्ट्रीय समाचारअमेरिकी राष्ट्रपति चुनावट्रंप का विमान खराबडोनाल्ड ट्रंपहिंदी समाचार