मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पत्नी को धोखा दे रहे इस देश के राष्ट्रपति, ट्रांसजेंडर महिला के साथ फिर Video वायरल

Gustavo Petro Video: हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन अब फिर से वायरल हो रहा है
वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 27 जनवरी (ट्रिन्यू)

Gustavo Petro Video: कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का एक वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह पत्नी को चीट करते हुए एक ट्रांसजेंडर महिला के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन अब फिर से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब अप्रवासियों के मुद्दे पर अमेरिका व कोलंबिया आमने सामने हैं।

Advertisement

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब कोलंबिया ने अमेरिका के दो सैन्य विमानों को अपने क्षेत्र में उतरने से मना कर दिया। यह विमान प्रवासियों को निर्वासित करने के लिए भेजे गए थे। इसके बाद ट्रंप ने कोलंबियाई उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की धमकी दी। इसके जवाब में कोलंबिया ने भी 25% शुल्क लगा दिया।

पुराने वीडियो और तस्वीरों में पेट्रो को ट्रांसजेंडर टीवी प्रस्तोता येपेस के साथ देखा गया, जिसमें वे एक नीले गाउन में पोज देती नजर आईं। इस वीडियो ने कोलंबिया में भारी आक्रोश पैदा कर दिया, जहां बहुसंख्यक कैथोलिक आबादी इस तरह की घटनाओं को पारंपरिक मूल्यों के खिलाफ मानती है।

यह भी पढ़ेंः अवैध प्रवासियों की उड़ानों पर आमने-सामने आ गए थे US व कोलंबिया, अब टूटा गतिरोध 

सोशल मीडिया पर पेट्रो को न केवल अपने वैवाहिक जीवन में बेवफाई के आरोपों का सामना करना पड़ा, बल्कि उन पर सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के भी आरोप लगे। एक यूजर ने लिखा, “आपकी यौन पहचान हमारे लिए मायने नहीं रखती, लेकिन अगर आपने सार्वजनिक संसाधनों का दुरुपयोग किया है, तो यह गंभीर चिंता का विषय है।”

यह भी पढ़ेंः पादरी के शव को दफनाने की याचिका पर SC बेंच में मतभेद, दूसरे गांव में दफनाने का निर्देश 

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पेट्रो ने ट्रांसफोबिया को बढ़ावा देने के लिए समाज के "दक्षिणपंथी और असहिष्णु" वर्ग की आलोचना की। उन्होंने कहा, “मैं विषमलैंगिक हूं, लेकिन आप मुझसे कभी ट्रांसफोबिक बयान नहीं सुनेंगे। क्योंकि ऐसा करना मानवता और पुरुषत्व दोनों के खिलाफ होगा।”

इस विवाद के बीच येपेस ने कहा कि उन्हें इस वीडियो के वायरल होने के बाद जान से मारने की धमकियां मिली हैं। हालांकि, पेट्रो की पत्नी ने अब तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Advertisement
Tags :
Colombia President Gustavo PetroGustavo Petro VideoHindi NewsPetro and transgender womenकोलंबिया राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रोगुस्तावो पेट्रो वीडियोपेट्रो व ट्रांसजेंडर महिलाहिंदी समाचार