Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऐप स्टोर से TikTok को हटाने की तैयारी करें, अमेरिकी सांसदों का Google और Apple को निर्देश

Remove TikTok: टिकटॉक नहीं हटाया तो अमेरिकी प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वाशिंगटन, 14 दिसंबर (भाषा)

Remove TikTok: भारतीय-अमेरिकी राजा कृष्णमूर्ति सहित दो प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने ‘गूगल' और ‘एप्पल' को पत्र लिखकर अपने ऐप स्टोर से ‘टिकटॉक' को हटाने के लिए कहा है।

Advertisement

अप्रैल में राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा हस्ताक्षरित एक विधेयक के अनुसार ‘टिकटॉक' के मालिकाना हक वाली चीन की ‘बाइटडांस' कंपनी को 19 जनवरी तक टिकटॉक से अलग होना होगा, अन्यथा उसे अमेरिकी प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

‘चीन मामलों पर प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति' (CCP) के अध्यक्ष जॉन मूलनार और वरिष्ठ सदस्य कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और टिकटॉक के सीईओ शो जी च्‍यू को पत्र लिखा।

कुक व पिचाई को लिखा पत्र

सांसदों ने कुक और पिचाई से 19 जनवरी तक अपने ‘प्ले स्टोर' से टिकटॉक को हटाने के लिए तैयार रहने को कहा। टिकटॉक के सीईओ को लिखे अपने पत्र में उन्होंने च्यू से तुरंत एक विनिवेश का प्रस्ताव देने को कहा, जिसे वे स्वीकार कर सकें।

अमेरिकी सांसदों का बयान ऐसे समय आया है जब एक संघीय अपीलीय अदालत ने कांग्रेस द्वारा पारित उस कानून में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है जिसके तहत जनवरी के मध्य तक टिककॉक को अमेरिका में मौजूद अपने कारोबार को स्थानीय कंपनी को बेचना है या उसे प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।

कंपनी ने अमेरिकी सरकार के फैसले को चुनौती दी थी और फैसले के अमल पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आने तक रोकने का अनुरोध किया था जिसे संघीय अपीलीय अदालत ने खारिज कर दिया। माना जा रहा है टिकटॉक और इसकी मूल कंपनी बाइटडांस अपीलीय अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकती है।

Advertisement
×