आज से अमेरिका के लिए डाक सेवाएं बहाल
भारतीय डाक विभाग ने मंगलवार को कहा कि वह 15 अक्तूबर से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवाएं बहाल करने जा रहा है। डाक विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिकी सीमा-शुल्क एवं सीमा संरक्षण...
Advertisement
भारतीय डाक विभाग ने मंगलवार को कहा कि वह 15 अक्तूबर से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवाएं बहाल करने जा रहा है। डाक विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अमेरिकी सीमा-शुल्क एवं सीमा संरक्षण (सीबीपी) के दिशानिर्देशों के अनुरूप, भारत से अमेरिका जाने वाली डाक खेप पर शुल्क दर घोषित सामान मूल्य का 50 प्रतिशत तय की गई है, जो नये शुल्क नियमों के तहत लागू होगी। डाक विभाग ने कहा कि विभाग यह घोषणा करते हुए प्रसन्न है कि 15 अक्तूबर, 2025 से अमेरिका के लिए सभी श्रेणियों की अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवाएं दोबारा शुरू की जा रही हैं। विभाग ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन के कार्यकारी आदेश 14324 के आने के बाद 22 अगस्त को डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। विभाग ने कहा कि डाक सेवाओं का निलंबन अमेरिकी सरकार के नये नियामकीय प्रावधानों के कारण आवश्यक था, जिनमें आयात शुल्क के संग्रह और भुगतान की प्रक्रिया शामिल है। डाक विभाग ने कहा कि डाक उत्पादों पर कोई अतिरिक्त बुनियादी या उत्पाद-विशिष्ट शुल्क नहीं लगाया गया है, जो उन्हें कूरियर या वाणिज्यिक खेप से अलग करता है।
Advertisement
Advertisement