मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Poop Suitcase: ट्रंप से मिलने मल-मूत्र रखने वाला सूटकेस लेकर गए थे पुतिन, रूसी राष्ट्रपति ने आखिर ऐसा क्यों किया...

Poop Suitcase: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में अमेरिका के अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता के दौरान पुतिन...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। फाइल फोटो रॉयटर्स
Advertisement

Poop Suitcase: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में अमेरिका के अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई शिखर वार्ता के दौरान पुतिन के बॉडीगार्ड उनके साथ एक विशेष “पूप सूटकेस” लेकर पहुंचे थे। इसमें पुतिन के मल-मूत्र के नमूनों को इकट्ठा कर वापस रूस ले जाया गया, ताकि विदेशी ताकतें उनके स्वास्थ्य संबंधी गुप्त जानकारी हासिल न कर सकें।

फ्रांसीसी पत्रिका पेरिस मैच और द एक्सप्रेस यूएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के फेडरल प्रोटेक्शन सर्विस (एफपीएस) के सदस्य उनके मानव अपशिष्ट को विशेष थैलियों और ब्रीफकेस में सुरक्षित रखकर वापस रूस लाते हैं। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। बताया जाता है कि 2017 में फ्रांस यात्रा और विएना दौरे पर भी यही प्रक्रिया अपनाई गई थी।

Advertisement

पत्रकार फरीदा रुस्तमोवा के अनुसार, पुतिन 1999 में सत्ता में आने के बाद से ही विदेश यात्राओं में यह एहतियाती कदम उठाते रहे हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि कोई भी विदेशी एजेंसी उनके स्वास्थ्य का आकलन न कर सके।

गौरतलब है कि 72 वर्षीय पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर वर्षों से अटकलें लगती रही हैं। हाल ही में उन्हें सार्वजनिक मंचों पर पैर हिलाते और झटके खाते देखा गया था। कुछ विशेषज्ञों ने इसे न्यूरोलॉजिकल बीमारी, जैसे पार्किंसन से जोड़कर देखा था। हालांकि, क्रेमलिन ने बार-बार ऐसी सभी अटकलों को खारिज किया है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi Newspoop suitcasePutin Trump meetingRussian President Vladimir PutinWorld newsडोनाल्ड ट्रंपपुतिन ट्रंप मुलाकातपूप सूटकेसरूसी के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार