मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Politics अमित शाह का खड़गे पर हमला : मोदी के प्रति टिप्पणी को बताया अपमानजनक

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) Politics केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को अत्यंत निंदनीय और अपमानजनक करार दिया। रविवार को जसरोटा...
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा)

Politics केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जम्मू-कश्मीर में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को अत्यंत निंदनीय और अपमानजनक करार दिया।

Advertisement

रविवार को जसरोटा में आयोजित रैली में खड़गे ने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम आतंकवाद को खत्म कर देंगे और आगे कहा कि मैं मोदी को सत्ता से हटाने से पहले नहीं मरूंगा।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने खड़गे पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि खड़गे ने कटु तरीके से नफरत दिखाते हुए अपने स्वास्थ्य के मामले में प्रधानमंत्री मोदी का नाम घसीटा।

शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा, खड़गे जी ने कल 'अत्यंत खराब और अपमानजनक व्यवहार' किया। यह दिखाता है कि कांग्रेस के लोगों में मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है। उन्होंने खड़गे के स्वास्थ्य की कामना की और कहा कि वे 2047 तक विकसित भारत का निर्माण होते देखने के लिए जीवित रहें।

Advertisement
Tags :
अमित शाहकांग्रेसजम्मू-कश्मीरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिकभारत राजनीतिमल्लिकार्जुन खड़गेराजनीतिक विवाद
Show comments