सिसोदिया के ‘साम, दाम, दंड, भेद’ के मंत्र पर सियासी उबाल
आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया बृहस्पतिवार शाम पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। कार्यशाला में उन्होंने कथित तौर पर कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव जीतने के लिए ‘हर हथकंडा’ अपनाने काे कहा था। सिसोदिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। विपक्षी दलों ने इसकी आलोचना की है और उन पर अलोकतांत्रिक और अनैतिक चुनावी रणनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी या सिसोदिया ने आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया है।
वायरल वीडियो में सिसोदिया पार्टी कार्यकर्ताओं को कह रहे हैं, ‘2027 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा जो भी करना पड़ेगा, बोलो तैयार हैं। जोश से बोलो।’ उस कार्यशाला में सीएम भगवंत मान, आप की राज्य इकाई के अध्यक्ष अमन अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
भाजपा और अकाली दल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित करने की मांग की है। विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी रणनीति नहीं, बल्कि लोकतंत्र को नष्ट करने की मंशा का इकबालिया बयान है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि केजरीवाल व उनके दिल्ली स्थित गुंडे पंजाब में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे हैं। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि सिसोदिया के भड़काऊ बयान भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें दी गई जमानत रद्द करने के लिए काफी हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु ने कहा कि सिसोदिया का बयान आप की मानसिकता को उजागर करता है।
अलोकतांत्रिक तरीकों को बढ़ावा : जाखड़
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि सिसोदिया अलोकतांत्रिक तरीकों को बढ़ावा दे रहे हैं और कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं।
गलतफहमी में न रहें : वड़िंग
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने एक्स पर लिखा, ‘सिसोदिया पंजाब और पंजाबियों के बारे में बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। अगर उन्हें लगता है कि आप इन हथकंडों का सहारा लेकर जीत सकती है, तो वे मूर्खों के स्वर्ग में जी रहे हैं...।’