मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PM Modi-Trump Call: ट्रंप बोले- नरेंद्र मोदी अवैध प्रवासियों के मामले में वही करेंगे, ‘जो सही है'

PM Modi-Trump Call: ‘व्हाइट हाउस' ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। एपी/पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 28 जनवरी (भाषा)

PM Modi-Trump Call: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अवैध प्रवासियों के मामले पर भारत के साथ बातचीत जारी है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में वही करेंगे, ‘‘जो सही होगा।'' राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज' लौटते समय ‘एयर फोर्स वन' में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह कहा।

Advertisement

ट्रंप ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के फरवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस' आने की संभावना है। ‘व्हाइट हाउस' ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि ट्रंप की मोदी के साथ फोन पर ‘‘सार्थक'' बातचीत हुई जिसमें द्विपक्षीय व्यापारिक संबंध तथा भारत-अमेरिका सहयोग को और अधिक गहरा करने की दिशा में काम करने पर जोर दिया गया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों से कहा कि अमेरिका उन देशों पर शुल्क लगाएगा जो अमेरिका को ‘‘नुकसान'' पहुंचाते हैं। उन्होंने चीन, भारत और ब्राजील को उच्च शुल्क वाले देशों की श्रेणी में रखा। उन्होंने कहा, ‘‘हम उन अन्य देशों और बाहरी लोगों पर शुल्क लगाने जा रहे हैं जो हमें वास्तव में नुकसान पहुंचाना चाहते हैं... देखिए अन्य देश क्या करते हैं। चीन अत्यधिक शुल्क लगाता है और भारत एवं ब्राजील और कई अन्य देश भी ऐसा करते हैं। इसलिए हम अब और ऐसा नहीं होने देंगे क्योंकि हम अमेरिका को प्राथमिकता देंगे।''

यह भी पढ़ेंःBaghpat Tragedy: बागपत में धार्मिक कार्यक्रम में बड़ा हादसा, लकड़ी का ढांचा गिरने से 5 की मौत, 40 से अधिक घायल

इस बीच, ‘व्हाइट हाउस' ने मोदी एवं ट्रंप की बातचीत का ब्यौरा देते हुए बताया कि दोनों नेताओं ने मोदी की अमेरिका यात्रा की योजना पर भी चर्चा की। ट्रंप से ‘एयरफोर्स वन' में पत्रकारों ने पूछा कि ‘‘क्या वह (मोदी) अवैध प्रवासियों को लेने के लिए सहमत हुए हैं'' जिसके जवाब में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वह (मोदी) वही करेंगे जो सही है। हम बातचीत कर रहे हैं।''

मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत की

ट्रंप ने ‘एयरफोर्स वन' में पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने आज सुबह (सोमवार को) उनसे लंबी बातचीत की। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में ‘व्हाइट हाउस' आएंगे। ‘व्हाइट हाउस' ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रंप ने भारत से अमेरिका में निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद में वृद्धि करने और उचित द्विपक्षीय व्यापार संबंध की दिशा में आगे बढ़ने का आग्रह किया। उसने कहा, ‘‘आज राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सार्थक बातचीत की। दोनों नेताओं ने सहयोग बढ़ाने और उसे गहरा करने पर चर्चा की। उन्होंने हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया और यूरोप में सुरक्षा समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।''

दोनों देशों के बीच मित्रता और रणनीतिक संबंधों की मजबूती पर जोर

‘व्हाइट हाउस' ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने अमेरिका में निर्मित सुरक्षा उपकरणों की भारत द्वारा खरीद बढ़ाने और उचित द्विपक्षीय व्यापार संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया।'' इसमें कहा गया, ‘‘नेताओं ने दोनों देशों के बीच मित्रता और रणनीतिक संबंधों की मजबूती को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के ‘व्हाइट हाउस' आने की योजनाओं पर चर्चा की।''

यह भी पढ़ेंःIndia-US relations: ट्रंप बोले- भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध, मोदी फरवरी में आएंगे अमेरिका

मोदी और ट्रंप ने ‘‘अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी और हिंद-प्रशांत ‘क्वाड' (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) साझेदारी को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। भारत इस साल के अंत में पहली बार क्वाड नेताओं की मेजबानी करेगा।''

अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया क्वाड के सदस्य देश हैं। वे क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य और आर्थिक दबदबे के बीच रक्षा और ऊर्जा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा रहे हैं। कई अन्य देशों की तरह भारत में भी आव्रजन और शुल्कों के प्रति ट्रंप प्रशासन के दृष्टिकोण को लेकर कुछ चिंताएं हैं। ट्रंप ब्रिक्स समूह पर ‘‘100 प्रतिशत शुल्क'' लगाने की बात पहले ही कर चुके हैं। इस समूह में भारत भी शामिल है।

यह भी पढ़ेंःBaba Siddique murder case: बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बिल्डरों और नेताओं के नाम लिए

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान व्यापार और आव्रजन से संबंधित मामलों पर अमेरिका के साथ भारत की बातचीत का उल्लेख किया और आशा व्यक्त की कि दोनों पक्ष किसी भी मुद्दे का समाधान करने में सक्षम होंगे। जायसवाल ने कहा कि मजबूत और बहुआयामी भारत-अमेरिका संबंधों में व्यापार का विशेष स्थान है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में 23 जनवरी को भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा था कि भारत अवैध रूप से रह रहे भारतीयों की वैध वापसी के लिए हमेशा तैयार रहा है।

Advertisement
Tags :
Donald TrumpHindi NewsIllegal ImmigrationIndia AmericaNarendra ModiTrump and Modiअवैध अप्रवासनट्रंप व मोदीडोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीभारत-अमेरिकाहिंदी समाचार