ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

PM Modi Podcast Video: पीएम मोदी का पहला पॉडकास्ट, बोले- मैं भी एक इंसान हूं, भगवान नहीं

PM Modi Podcast Video: कहा- गलतियां (Mistakes) सभी से होती हैं
पॉडकास्ट के दौरान पीएम मोदी। वीडियो ग्रैब
Advertisement

नई दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा)

PM Modi Podcast Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जनता से जुड़ने के लिए अपना पहला पॉडकास्ट (Podcast) रिकॉर्ड किया है, जिसे शुक्रवार को जारी किया जाएगा। इस पॉडकास्ट की मेजबानी जेरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने की है।

Advertisement

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (X) पर कामथ द्वारा साझा किए गए पॉडकास्ट ट्रेलर (Podcast Trailer) में प्रधानमंत्री ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Gujarat) के रूप में अपने भाषण को याद करते हुए कहा कि गलतियां (Mistakes) सभी से होती हैं, और उन्होंने स्वीकार किया, "मैं भी एक इंसान हूं, भगवान (God) नहीं।"

राजनीति में मिशन की वकालत

प्रधानमंत्री ने पॉडकास्ट में अच्छे लोगों के राजनीति (Politics) में आने की वकालत की। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजनीति में आने का उद्देश्य एक मिशन (Mission) होना चाहिए, न कि किसी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा (Ambition) को पूरा करना।

प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया

कामथ द्वारा साझा किए गए पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह उतना ही पसंद आया होगा, जितना हमें इसे बनाने में मजा आया।"

Advertisement
Tags :
Hindi NewsNarendra ModiNarendra Modi PodcastNikhil Kamath and ModiPM Modi Podcast Videoनरेंद्र मोदीनरेंद्र मोदी पॉडकास्टनिखिल कामथ व मोदीपीएम मोदी पॉडकास्ट वीडियोहिंदी समाचार