Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fauja Singh सदी के धावक' फौजा सिंह को PM मोदी की श्रद्धांजलि

फौजा सिंह उम्र नहीं, हौसले का नाम थे : मोदी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

Fauja Singh

मशहूर मैराथन धावक फौजा सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताते हुए उन्हें एक असाधारण प्रेरणा बताया है। 114 वर्षीय सिंह की सोमवार को पंजाब के जालंधर जिले में टहलते समय एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, “फौजा सिंह असाधारण व्यक्ति थे। उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और फिटनेस के प्रति समर्पण से भारत के युवाओं को प्रेरित किया। उनकी मृत्यु से बेहद दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनियाभर में मौजूद उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं।”

फौजा सिंह को विश्व का सबसे वृद्ध मैराथन धावक माना जाता है। उन्होंने 89 वर्ष की उम्र में पहली मैराथन दौड़ी थी और 100 वर्ष की उम्र में 'टोरंटो मैराथन' पूरी कर इतिहास रच दिया था। वे न केवल उम्र को चुनौती देने वाले प्रतीक थे, बल्कि फिटनेस, अनुशासन और मानसिक दृढ़ता के चलते लाखों लोगों के आदर्श भी बन गए थे।

उनका जीवन ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के उस स्वरूप का प्रतिनिधित्व करता है, जहां उम्र कभी बाधा नहीं बनती। फिटनेस जगत और खेल प्रेमियों ने उन्हें ‘सदी का धावक’ और ‘जिंदा प्रेरणा’ बताया है। उनकी असमय मौत से खेल, स्वास्थ्य और प्रेरणा की दुनिया में एक अपूरणीय क्षति हुई है।

Advertisement
×